featured देश

अमित शाह बोले- 7 साल में दी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, फैसले गलत हो सकते हैं लेकिन नीयत में खोट नहीं था

amit shah 2 अमित शाह बोले- 7 साल में दी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, फैसले गलत हो सकते हैं लेकिन नीयत में खोट नहीं था

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को फिक्की की वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव आने की बात कही है।

we may have made wrong decisions our intent was never wrong amit shah at  ficci mtj | फैसले गलत हुए होंगे, हमारी मंशा में खोट नहीं, हमने करप्शन फ्री  सरकार दी, फिक्की

7 साल में दी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार- अमित शाह 

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को फिक्की की वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव आने की बात कही है। शाह ने कहा कि पिछले सात वर्ष में भ्रष्टाचार का एक भी उदाहरण नहीं रहा है। हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। जब भी कोई फैसला लिया जाता है तो कोई भी उसकी मंशा पर सवाल खड़े नहीं कर सकता।

अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव आए हैं- शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक यह रही है कि वह देश की विकास प्रक्रिया में 60 करोड़ लोगों को लेकर आई जो आजादी के बाद से विकास से वंचित थे और सरकार ने लोकतंत्र में उनका भरोसा बढ़ाने में मदद की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव आए हैं और आजादी के बाद से देश की विकास प्रक्रिया से वंचित रहे 60 करोड़ लोगों को इसमें भागीदार बनाया गया।

‘बिना किसी खून खराबे के हटाया अनुच्छेद 370’

वहीं शाह ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 बिना किसी खून खराबे के हटा लिया जाएगा और किसी ने नहीं सोचा था कि, राम जन्मभूमि विवाद शांतिपूर्ण तरीके से हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जो मोदी सरकार ने नहीं छूआ। पिछले सात वर्ष में बड़े बदलाव आए हैं।

‘एक दो फैसले गलत हो सकते हैं लेकिन नीयत में खोट नहीं था’

वहीं शाह ने कहा कि उन्होंने कई फैसले लिए और उसमें एक या दो गलत हो सकते हैं। लेकिन कोई भी, यहां तक कि आलोचक भी यह कह नहीं सकते कि हमारी नीयत में खोट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और देश की 130 करोड़ आबादी की भागीदारी के कारण कोविड-19 महामारी को सीमित किया गया। शाह ने कहा कि, वामपंथी चरमपंथ लगभग खत्म हो गया है, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में काफी सुधार आया है।

Related posts

एनआई ने शुरु की उरी हमले की जांच, दर्ज किए एफआईआर

Rahul srivastava

संत धर्माचार्यों और मौलानाओं ने किया इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव का स्वागत

Shailendra Singh

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद करेंगे लद्दाख का पहला दौरा

Rani Naqvi