featured यूपी राज्य

पीएम मोदी के ‘लाल टोपी’ बयान पर गरमाई सियासत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब

अखिलेश यादव पीएम मोदी के 'लाल टोपी' बयान पर गरमाई सियासत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लाल टोपी’ बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल गोरखपुर दौरे के दौरान विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ‘लाल टोपी’ को उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ बताया था। पीएम मोदी के इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पलटवार करते हुए कहा कि “यह लाल टोपी भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। 

पीएम मोदी ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना, आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्रों का लोकार्पण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते वक्त समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि “लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरीयां भरने के लिए, अवैध कब्जे के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए, लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है। आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़वाने के लिए। ऐसे में ध्यान रखें लाल बत्ती वाले यूपी के लिए ‘रेड अलर्ट’ है। यानी खतरे की घंटी।”

दरअसल लाल टोपी समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पहचान है इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा है कि”भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!

Related posts

उत्‍तर प्रदेश में एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए किसे मिलेगी छूट

Shailendra Singh

बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम के खाते में बड़ी उपलब्धि, बने यूपी मेयर काउंसिल के अध्यक्ष

Shailendra Singh

कोरोना की रोकथाम व बचाव: स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिला ऑनलाइन प्रशिक्षण

Shailendra Singh