featured उत्तराखंड राज्य

बाढ़ से जनपद अल्मोड़ा में हुए भारी नुकसान की भरपाई कर रहा है प्रशासन: नवनीत पांडेय

Screenshot 2021 12 06 133838 बाढ़ से जनपद अल्मोड़ा में हुए भारी नुकसान की भरपाई कर रहा है प्रशासन: नवनीत पांडेय

Nirmal Almora बाढ़ से जनपद अल्मोड़ा में हुए भारी नुकसान की भरपाई कर रहा है प्रशासन: नवनीत पांडेयनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

पिछले दिनों हुई बाढ़ से जनपद अल्मोड़ा में भारी नुकसान हुआ था। जिसमें  लोगो के खेत व आंगन की दीवारें क्षति ग्रस्त हो गयी थी। जिनको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रसाशन से मुवाज़े की मांग की गई थी।

Screenshot 2021 12 06 134025 बाढ़ से जनपद अल्मोड़ा में हुए भारी नुकसान की भरपाई कर रहा है प्रशासन: नवनीत पांडेय

जिसको अब प्रसाशन द्वारा मान लिया गया है। मुख्यविकास अधिकारी नवनीत पांडेय ने बताया कि पिछली बारिश से लोगो के खेत व आंगन की दीवारें टूट गयी हैं|

Screenshot 2021 12 06 133916 बाढ़ से जनपद अल्मोड़ा में हुए भारी नुकसान की भरपाई कर रहा है प्रशासन: नवनीत पांडेय

जिसके लिये अब प्रसाशन द्वारा जनपद के लिये साढ़े आठ करोड़ रुपया स्वीकृत कर दिया है अब लोग मनरेगा के माध्यम से अपनी क्षति पूर्ति कर सकते हैं जिसके लिये जनपद के सभी ग्रामविकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं|

Related posts

कपिल ने बताया केजरीवाल को दोषी, राष्ट्रपति लौटाए आयोग की सिफारिशें: आशुतोष

Rani Naqvi

देहरादून में ही हो जाएगा आयकर मामलों का निस्तारण, सात लाख लोगों को मिलेगी राहत

bharatkhabar

मेरठ के एसपी का ‘पाक जाओ’ बयान: केशव मौर्या ने किया बचाव, नकवी बोले निंदनीय

Trinath Mishra