featured बिहार

बिहार: झाझा-पटना मेमू ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोग घायल

firing बिहार: झाझा-पटना मेमू ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोग घायल

झाझा-पटना मेमू ट्रेन में सोमवार सुबह खुसरुपुर स्टेशन के पास अपराधियों ने एक यात्री को निशाना कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में निशाना बने व्‍यक्ति समेत तीन लोग घायल हो गए। अफरातफरी के दौरान खुसरूपुर में ट्रेन की रफ्तार घटते ही अपराधी उतरकर चंपत हो गए।

पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर कुछ खोखे बरामद किए। घटना की वजह से अफरातफरी मची रही। ट्रेन को कुछ देर बाद रवाना कर दिया गया। घायलाें को पटना रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: 2022 चुनावों को लेकर भाजपा का दावा दो तिहाई बहुमत के साथ होगी वापसी: विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ

बताया जाता है कि मेमू ट्रेन के मंझौली हाल्ट से खुलते ही एक यात्री को निशाना बनाकर दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही ट्रेन के कंपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई। इसी दौरान जैसे ट्रेन खुसरूपुर स्‍टेशन पहुंची, वैसे दोनों हमलावर कूदकर भाग निकले। गोलीबारी में सालिमपुर थाना के सम्म्तपुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद को कमर के नीचे दो गोली लगी है।

सूचना पर पहुंचेे जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुटे हैं।

Related posts

PCOD की वजह से हजारों महिलाएं नहीं बन पाती मां, जानिए इस बीमारी के कारण और लक्षण

Neetu Rajbhar

सरकार के काम का असर पंचायत चुनाव में देखने को मिला : योगी आदित्‍यनाथ

Shailendra Singh

Sharad Purnima 2022: आज है शरद पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

Rahul