उत्तराखंड

देहरादून में ही हो जाएगा आयकर मामलों का निस्तारण, सात लाख लोगों को मिलेगी राहत

itr, filling, extended, income tax return, government, Income tax department

देहरादून। सरकार ने यूके के सात लाख आयकर दाताओं के लिए विशेष व्यवस्था मुहैय्या कराई है दिल्ली का चक्कर काटने वाले सात लाख आयकर दाता इससे लाभान्वित होंगे। देहरादून में ही आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) की सर्किट बेंच स्थापित होने जा रही है।
ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश पीपी भट्ट ने बताया कि दो माह के भीतर ट्रिब्यूनल बेंच अपीलों की सुनवाई शुरू कर देगी। बेंच के लिए प्रशासनिक अनुमति केंद्र सरकार से मिल गई है। उत्तराखंड में अपीलों की संख्या दो हजार से अधिक है।
वर्तमान में प्रदेश के आयकर दाताओं की अपीलों पर सुनवाई दिल्ली ट्रिब्यूनल में की जा रही है। ऐसे में यहां के आयकर दाताओं को दिल्ली आना पड़ता है। इसी के चलते ट्रिब्यूनल ने प्रदेश में सर्किट बेंच स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसे शुरू करने के लिए किराये का भवन लिया गया है।

Related posts

सर्वे में हरीश अव्वल तो पार्टी में भाजपा ने मारी बाजी

kumari ashu

उत्तराखण्ड में ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ जनयोजना अभियान 2 दिसम्बर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा

Rani Naqvi

Uttarakhand: सीएम पुष्कर धामी की भी हार.…… तो क्या मनहूस है उत्तराखंड सीएम आवास?

Neetu Rajbhar