featured देश

सीएम केजरीवाल आज ‘Omicron’ को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आहट से दहशत है। इसको लेकर आगमन से पहले जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं,  मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन और तीसरी लहर को लेकर दिल्ली की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से कर दिया जाए बंद
पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम केजरीवाल ने आग्रह किया कि जिन देशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया जा रहा है, वहां से आने वाली फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद कर दिया जाए। कोई भी देरी हानिकारक साबित हो सकती है।

वहीं, इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि अफ्रीकी देशों से कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने के खतरे को देखते हुए हमने विशेषज्ञों से सोमवार को डीडीएमए के समक्ष एक प्रजेंटेशन देने और जरूरी कदम उठाने की सलाह देने के लिए कहा है। आपको और आपके परिवार को बचाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे।

ये भी पढ़ें:- 

Winter Session 2021: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने बुलाई बैठक, सदन में फिर हंगामे के आसार

Related posts

देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

Saurabh

ग्वालियर: सीएम शिवराज ने किया रात्रि भ्रमण, पीड़ितों की सुनी दास्तान

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी समझाएंगे बजट की बारीकियां, सुबह 11:00 बजे बैठक को करेंगे संबोधित

Neetu Rajbhar