October 1, 2023 11:09 am
featured देश

Winter Session 2021: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने बुलाई बैठक, सदन में फिर हंगामे के आसार

संसद सत्र

राज्यसभा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है जिसकी विपक्ष ने निंदा की है। वहीं, आज सुबह 10 बजे विपक्ष की बैठक बुलाई है। इसमें इस पर रणनीति बनाई जाएगी। दरअसल, माना जा रहा है सदस्यों पर हुई कार्रवाई से गुस्साएं विपक्षी सांसद आज जमकर हंगामा कर सकता है।

ये भी पढ़ें:-

14 देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, जानें इसको लेकर क्या है भारत की तैयारी

बता दें, इन 12 सदस्यों के खिलाफ मानसून सत्र में अनुशासनहीनता फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गई है। इनमें शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल सांसद डोला सेन भी शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि, सरकार के इस ‘अधिनायकवादी फैसले’ के खिलाफ आगे की रणनीति तय करने के लिए वो आज बैठक करेंगे।

विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता
वहीं, माना जा रहा है कि सत्र के दूसरे दिन यानि कि आज विपक्ष 12 सदस्यों के निलंबन पर जमकर हंगामा कर सकता है, जिस कारण सदन की कार्रवाई पर भी खास असर पड़ सकता है।

 

Related posts

गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा ‘बिपरजॉय’, तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

Rahul

क्या मध्य प्रदेश में फिर से लग जाएगा लॉकडाउन, गृह मंत्री दे रहे संकेत

Hemant Jaiman

टीम में भेदभाव होने के कारण पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज को बदलना पड़ा था अपना धर्म

Rani Naqvi