featured उत्तराखंड

देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

बैठक देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम बदले तो अधिकरी भी बदलने लगे। कल ही शपथ लेने वाले तीरथ रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों के चयन शुरू कर दिया है।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कई विभागों का पहले से ही जिम्मा संभाल रहे, IAS शैलेश बगोली को नई जिम्मेदारी सौंपी है। शैलेश बगोली को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

LETTAR देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

नौकरशाही पर लगेगी लगाम ?

तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन में आ गए हैं। कल उन्होंने शपथ लेने के बाद बैठक की और अब नौकर शाही पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि इसका छोटा सा संकेत सीएम ने दे दिया है। आने वाले वक्त में कई और बड़े बदलाव हो सकते हैं।

कौन हैं शैलेश बगोली?

2002 बैच के IAS अफसर हैं। फिलहाल वह अभी आवास,परिवहन जैसे विभागों के सचिव है। अब सीएम का सचिव बनाकर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

 

Related posts

बर्थडे स्पेशल :-संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ा वो रोज जो किसी को नहीं पता

mohini kushwaha

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में ऑफिसर पद के लिए निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

Rahul

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में गरमाई सियासत, ‘खास विचारधारा लोगों पर थापी जा रही है’

Pradeep sharma