उत्तराखंड

अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री, बोले- सैनिकों की हितैसी नहीं रही कांग्रेस

WhatsApp Image 2021 11 27 at 11.35.33 AM अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री, बोले- सैनिकों की हितैसी नहीं रही कांग्रेस

Nirmal अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री, बोले- सैनिकों की हितैसी नहीं रही कांग्रेस

संवाददाता: निर्मल उप्रेती

उत्तराखंड के 2022 के चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सैनिकों के वोट बैंक को लेकर राजनीति जोरों पर है। कांग्रेस जहां पूर्व सैनिक सम्मान में जुटी है। वहीं, भाजपा शाहिद सैनिक सम्मान कर रही है, जिसको लेकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप रोप भी चल रहे हैं।

WhatsApp Image 2021 11 27 at 11.34.56 AM अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री, बोले- सैनिकों की हितैसी नहीं रही कांग्रेस

इसी को लेकर अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक सैनकों का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस सैनिकों की हितैसी नहीं रही है, जबकि भाजपा आज सैनिकों के लिए पांचवें धाम बनाने की तैयारी कर रही है।

WhatsApp Image 2021 11 27 at 11.34.18 AM अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री, बोले- सैनिकों की हितैसी नहीं रही कांग्रेस

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो सैनिकों पर सवाल खड़े करने वाली पार्टी है जो अब उसका ये ढोंग है।

ये भी पढ़ें:- 

उत्तर प्रदेश: आज हरदोई में साझा रैली करेंगे अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर

Related posts

अल्मोड़ा: चुनावी रैली में पहुँचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कहा चुनाव में परचम लहराएगी कांग्रेस

Neetu Rajbhar

विजय बहुगुणा की श्रद्धा अमित शाह में, बोले वही करेंगे मेरा फैसला

bharatkhabar

सीएम ने किया बहुद्देशीय क्रीडा भवन का लोकार्पण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला पहला राज्य बना उत्तराखण्ड

Aman Sharma