Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम ने किया बहुद्देशीय क्रीडा भवन का लोकार्पण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला पहला राज्य बना उत्तराखण्ड

WhatsApp Image 2021 01 22 at 5.39.24 PM सीएम ने किया बहुद्देशीय क्रीडा भवन का लोकार्पण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला पहला राज्य बना उत्तराखण्ड

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रेमनगर देहरादून में 63.39 लाख की लागत से निर्मित बहुद्देशीय क्रीडा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रेमनगर में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, सीईओ कैंट बोर्ड तनु जैन, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश प्रभारी विनय गोयल, मण्डल अध्यक्ष विजेन्द्र थपलियाल आदि उपस्थित थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि पिछले पौने चार साल में हर क्षेत्र में राज्य के विकास पर ध्यान दिया गया है। अटल आयुष्मान योजना में राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रुपये तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला उत्तराखण्ड, देश का पहला राज्य है।

जल्द ही लगभग 2500 नर्सों की भर्ती की जायेगी- त्रिवेंद्र सिंह रावत

बता दें कि इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना में नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविधा देते हुए देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पताल इसमें सूचीबद्ध हैं। राज्य में हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया गया है। वर्ष 2017 में जहां प्रदेश में केवल 02 जनपदों में आईसीयू वार्ड की व्यवस्था थी अब राज्य में 27 आईसीयू वार्ड हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप की पर्याप्त व्यवस्था है। 2017 में राज्य में 1024 डॉक्टर थे, वर्तमान में 2400 डॉक्टर हैं जबकि 720 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। आज सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही लगभग 2500 नर्सों की भर्ती की जायेगी। पानी के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाई गई। सूर्याधार झील बनकर तैयार है, दीर्घकाल तक यह पेयजल एवं सींचाई के लिए आपूर्ति करेगा और करोड़ों रूपये की बिजली की बचत होगी। सौंग बांध का शिलान्यास जल्द किया जायेगा। इसके बनने से देहरादून को दीर्घ अवधि तक ग्रेविटी वाटर उपलब्ध होगा। इससे 100 करोड़ से अधिक वार्षिक बिजली का खर्चा बचेगा। मलढूंग बांध से सहसपुर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बढ़ेगी।

किसानों को 03 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा- सीएम

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। 2022 तक सभी 14 लाख परिवारों को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी गरीबों को भी मात्र 100 रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख तक एवं किसानों को 03 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। राज्य में कुपोषित बच्चों को गोद लेने की प्रथा शुरू की गई। इसके काफी अच्छे परिणाम रहे, अनेक बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए। स्वास्थ्य, शिक्षा पेयजल एवं यातायात की दिशा में अनेक प्रयास किये गये। राज्य में महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ हटे, इसके समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को ठोस नीति बनाने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। सभी 670 न्याय पंचायतों पर रूरल ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। अभी तक 107 रूरल ग्रोथ सेंटर बनाये जा चुके हैं।

राज्य सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही- सीएम

वहीं इस मौके पर विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में लगभग पौने तीन करोड़ की सड़के बनाई गई हैं। ओवरहेड टेंक और नलकूप की व्यवस्था से स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का समाधान हुआ है।

Related posts

6 जुलाई से शुरू होगा श्रावण और कल से शुरू होगी शिव की भक्ती

Kumkum Thakur

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति ने लगाए उन पर गंभीर आरोप, आगे लिखा- कितना गलत करोगी मेरे साथ

Trinath Mishra

अब रोडवेज बस का सफर होगा और सुरक्षित, जानिए क्या होंगे बदलाव

Aditya Mishra