featured बिज़नेस

शेयर बाजार में भारी गिरावट, तीन महीने के बाद सेंसेक्स 58,000 के स्तर से नीचे

share market down शेयर बाजार में भारी गिरावट, तीन महीने के बाद सेंसेक्स 58,000 के स्तर से नीचे

कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार की भी कमजोर शुरुआत देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार शुरू होने के साथ ही 700 अंकों से ज्यादा गिर गया।

इस गिरावट के चलते तीन महीने के बाद सेंसेक्स 58,000 के स्तर से नीचे आ गया। साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 170 अंकों की गिरावट के साथ खुला। गौरतलब है, कि सोमवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

आईटी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में गिरावट
बीएसई इंडेक्स में आईटी सेक्टर के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एचयूएल, अल्ट्राटेक, रिलायंस, टीसीएस, सनफार्मा, टाइटन, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में भी गिरावट रही।

ये भी पढ़ें :- 

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए महाकाव्य अनुष्ठान में गाज़ियाबाद से चर्चित कवयित्री बबली सिन्हा हुईं सम्मिलित

बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। आईटीसी, एशियन पेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक बैंक के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

Related posts

लखनऊ: नगर निगम मुख्यालय पर लगा निकाय कर्मचारियों का जमावड़ा, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

पंजाब: कर्ज के अभाव में दो किसानों ने की आत्महत्या

Breaking News

अमेरिका में क्यों तोड़ी जा रहीं इतनी बड़ी तैदात मूर्तियां?

Mamta Gautam