featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : क्या भारत में टल गया तीसरी लहर का खतरा? बीते 24 घंटे में मात्र 8 हजार कोरोना केस आए सामने

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 8,865 नए मामले सामने आए है। जो बीते 287 दिनों में सबसे कम है। जबकि इस दौरान देशभर में 11,971 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,38,61,756 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार यानी 16 नवंबर  2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 197 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े : त्रिपुरा: हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार 2 महिला पत्रकारों को मिली जमानत

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,30,793 हो गई है जो बीते 525 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.38 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 59,75,469 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 112.97 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 11,07,617 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 62.57 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 65,367 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (15,593), तमिलनाडु (9,488), कर्नाटक (7,941) और पश्चिम बंगाल (8,047) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

जानिए 14 जून को कोरोना के खत्म खत्म होने के क्यों किए जा रहे दावे?

Mamta Gautam

किसी के बहकावे में न आएं किसान : केशव प्रसाद मौर्य

Shailendra Singh

दक्षिण कोरिया में 73% लोग तनावग्रस्त, पैसे देकर खोज रहे शांति,‘जेल’ में भी रहने को तैयार

Rahul