featured राज्य

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सीएम जयराम पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, उपचुनाव की हार का मारा ताना

vinay kumar renuka ji कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सीएम जयराम पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, उपचुनाव की हार का मारा ताना

श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा जुबानी हमला बोला है। विधायक विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का रेणुका विधानसभा क्षेत्र के प्रति उमड़े प्रेम का मुख्य कारण प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार रहा है। विधायक विनय सोमवार को नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रेणुका प्रवास पर की गई घोषणाओं को लेकर विधायक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि मुख्यमंत्री ज्यादा हवा में न उड़े सीएम। अभी तो वह चारों खाने हुए चित हुए है, कहीं 2022 में 68-68 खाने ही न चित हो जाए। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि हाल ही में रेणुका मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसे भवनों के उद्घाटन कर दिए, जिनके स्लैब डल गए।

congress mla vinay kumar कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सीएम जयराम पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, उपचुनाव की हार का मारा ताना

ऐसी सड़कों के उद्घाटन कर दिए, जिस पर छोटी गाड़ियां भी नहीं जाती है। बसें चलाना तो दूर की बात है। 6 महीने पहले ऐसी सड़कों का ट्रायल भी हो गया, लेकिन आज तक बसें नहीं चली। कई घोषणाएं ऐसी हैं, जो 2010 में पिछली कांग्रेस सरकार में की गई थी, लेकिन इसके बाद भाजपा के मुख्यमंत्री आते रहे और उन्हीं की घोषणाएं करते रहे, लेकिन अब तक कार्य नहीं हुए।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि यह घोषणाएं केवल घोषणाएं न रहे, बल्कि धरातल पर काम होकर यह सभी सौगातें लोगों को मिलनी चाहिए। विधायक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ज्यादा हवा में न उड़े। यदि वह ऐसे ही उड़ते चले गए, तो वह आने वाले समय में पूरी तरह से उड़ जाएंगे और पता भी नहीं चलेगा। धरातल पर आकर मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं को देखें। यदि ऐसा नहीं किया तो कहीं ऐसा न हो कि 2022 में जयराम की जयराम जी हो जाएं।

Related posts

सीएम रावत ने एनबीसीसी लिमिटेड व एमडीडीए को उक्त प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

Rani Naqvi

‘रैबार’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की अधिकारियों से साथ बैठक

piyush shukla

योगी शुरू करेंगे कनेक्टिंग पीपुल विथ नेचर अभियान

Srishti vishwakarma