featured Life Style हेल्थ

मच्छर के काटने से होती है खुजली !, अपनाएं ये घरेलू तरीके, मिलेगा आराम

26 07 2019 mosquito bites 19433878 मच्छर के काटने से होती है खुजली !, अपनाएं ये घरेलू तरीके, मिलेगा आराम

अकसर देखा गया है कि जब भी आपको मच्छर काटता है तो उसके थोड़े समय बाद ही उस जगह पर निशान पड़ जाता है और खारिश होेने लगती है। ऐसे में कई बार उस जगह पर घाव पड़ जाता है। जिससे आपको काफी परेशानी होती है।

यह भी पढ़े

 

फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें, दोनों पर लगा 1.5 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, मामला दर्ज

 

घर के आसपास जमा ना होने दें पानी

यह तो सभी को मालूम ही है कि मच्छर गंदे पानी में ज्यादा पनपते है। इसलिए अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें।

अपनाएं ये घरेलू तरीके
1

मच्छर के काटने पर वहां पर बर्फ रगड़ें इससे काफी आराम मिलेगा।

2

अगर आप जलन वाली जगह को पानी से भिगोकर उस पर हल्के हाथ से नमक रगड़ें तो इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी। आपका निशान भी गायब हो जाएगा।

3

मच्छर के काटने पर नीम का तेल लगाएं। इससे किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को फैलने से रोकता है।

4

मच्छर के काटने पर आप वहां पर नींबू भी लगा सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी

5

एलोवेरा जैल और सेब का सिरका लगाने से आपको काफी आराम मिलेगा। इससे आपकी स्किन भी खराब नहीं होगी।

 

Related posts

डरे चीन ने भारत से अपने लोगों को निकालने के किया फैसला, भारत में नहीं रहेगा कोई भी चीनी ?

Mamta Gautam

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आवास में दिया ‘कुतुबमीनार’ का मुहूर्त शॉट

Samar Khan

होम आइसोलेट मरीजों को लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश   

Shailendra Singh