featured मनोरंजन

फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें, दोनों पर लगा 1.5 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, मामला दर्ज

shilpa shetty फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें, दोनों पर लगा 1.5 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, मामला दर्ज

जब से राज कुंद्रा का नाम पोर्न मामले से जुड़ा है तब से उनकी मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है। लेकिन इस बार शिल्पा शेट्टी भी मुसीबत में पड़ती दिख रही हैं।

Raj Kundra and Shilpa Shetty
Raj Kundra and Shilpa Shetty
मुंबई के बांद्रा में दर्ज हुआ केस

नितिन बराई नाम के व्यक्ति ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर केस दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि शिल्पा और राज ने 2014 से लेकर अब तक स्पा और जिम की फ्रेंचाइजी बांटने के नाम पर कई बार फ्रॉड किया।

यह भी पढ़े

Dev Deepawali 2021: इस विधी से करें पूजा, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी, तीन लाख दीपों की रोशनी से जगमग होगी गंगा पार की रेती

मामले में और लोग भी हैं शामिल

शिकायतकर्ता नितिन ने इस मामले में और लोगों के भी नाम लिखवाए हैं। जिनमें से काशिफ खान, दर्शित शाह और इनके कुछ साथियों को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि अभी तक बाके बने आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही यह पता चल पाया है कि शिल्पा-राज के साथ इनके क्या संबंध हैं।

एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का लगाया आरोप

नितिन की माने तो उन्होंने पुणे के कोरेगांव में शिल्पा और राज की फर्म ‘मेसर्स एसएफएल प्राइवेट कंपनी’ की जिम और स्पा की फ्रेंचाइजी खोली थी। आरोपियों ने उनसे 1 करोड़ 59 लाख 27 हजार रुपए का निवेश करवाया और फिर उन पैसों का निजी इस्तेमाल कर लिया। हालांकि जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से होगी पूछताछ

पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से पूछताछ की जाएगी।

shilpa shetty in saree फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें, दोनों पर लगा 1.5 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, मामला दर्ज

पोर्न केस मामले के बाद सुर्खियों में आए राज

पोर्न मामले में जब से राज का नाम आया है तब से वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसे में अब नए मामले में नाम सामने आने के बाद उनकी मुसिबतें कम होती नज़र नहीं आ रही है।

 

राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा

पोर्न मामले में जेल से छूटने के बाद राज ज्यादा नज़र नहीं आ रहें है। हालांकि बीती 1 नंवबर को उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिए थे। ऐसे में वह अब सोशल मीडिया से भी दूरी बना बैठे है। लेकिन धोखाधड़ी के आरोप ने एक बार उन्हें फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

 

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 42.57 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

Rahul

प्रयागराज नगर निगम का बड़ा फैसला, कोरोना के चलते नहीं बढ़ेगा हाउस टैक्‍स

Shailendra Singh