featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 42.57 करोड़ के पार

bihar corona virus updates bihar covid 19 updates patna corona updates 1600597520 World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 42.57 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 42.57 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 10.38 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 22 फरवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 78,526,236 मामले सामने आ चुके हैं वही 935,951 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 42,838,524 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 512,109 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 28,258,458 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 644,918 तक पहुंच गया है। 

वैश्विक स्तर पर क्या रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

वैश्विक स्तर पर बात करें तो 26 जनवरी 2021 को कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा था। उसके बाद 14 अगस्त 2021 को कोरोना मामले बढ़कर 20 करोड़, 26 जनवरी 2022 को कोरोना मामले 30 करोड़ के के पार हो गए थे। और अब यह मामला 42.57 करोड़ के पार हो चुका है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो मैक्सिको में 315,688, पेरू में 209,468, रूस में 339,319, इंडोनेशिया में 146,365, यूके में 161,179, इटली में 153,190, कोलंबिया में 138,106, ईरान में 135,276, फ्रांस में 137,619 और अर्जेंटीना में 125,451 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 66% बढ़े कोरोना के मामले, 40 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

राजस्थान में गहलोत की सरकार क्या बचा लेंगी वसुंधरा राजे?

Rozy Ali

कोरोना के संक्रमण से बचाएंगे सीएचसी पीएचसी के कर्मचारी

sushil kumar