featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,516 नए मामले, 501 की हुई मौत

UP: कोरोना टीकाकरण में लखनऊ न. 1

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 12,516 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 13,155 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,38,14,080 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार यानी 12 नवंबर  2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 501 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 हो गई है जो बीते 267 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.40 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 53,81,816 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 110.79 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 11,65,286 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 62.10 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 70,251 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (15,997), तमिलनाडु (10,013), कर्नाटक (8,046) और पश्चिम बंगाल (7,973) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

Related posts

इंसानियत शर्मसार- बच्ची का शव ठेले पर लाने को मजबूर हुए परिजन

Pradeep sharma

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र व कथा

Rahul

खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुझे चुहिया ही निकालनी थी : पीएम मोदी

shipra saxena