featured देश बिज़नेस

पीएम मोदी आज निवेशकों को देंगे नया तोहफा, जानें RBI की इन दो नई पहलों का क्या है फायदा

प्रधानमंत्री modi पीएम मोदी आज निवेशकों को देंगे नया तोहफा, जानें RBI की इन दो नई पहलों का क्या है फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निवेशकों को बड़े अधिकार देने का ऐलान करने जा रहे हैं। इसी के साथ ही पीएम मोदी भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ( RBI )कि 2 उपभोक्ता केंद्रित नई पहलों का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में आरबीआई के गवर्नर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी।

इन योजनाओं का होगा शुभारंभ 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपभोक्ता केंद्रित दो पहलों के तहत खुदरा प्रत्यक्ष योजना ( RBI Retail Direct Scheme ) और एकीकृत लोकपाल योजना (Reserve Bank – Integrated Ombudsman Scheme  )शामिल है। स्पोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों योजनाओं के तहत निवेशकों को काफी फायदा होगा और इससे निवेश के दायरे भी बढ़ेंगे। 

क्या है खुदरा प्रत्यक्ष योजना

खुदरा प्रत्यक्ष योजना यानी RBI Retail Direct Scheme का उद्देश्य खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी प्रतिभूति बाजार तक पहुंच बढ़ाना है। यह उन्हें भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश के लिए एक नया अवसर प्रदान करता है। निवेशक आसानी से आरबीआई के साथ अपना सरकारी प्रतिभूति खाता मुफ्त में ऑनलाइन खोल सकेंगे और उसका रख-रखाव कर सकेंगे।

क्या है रिज़र्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना

रिज़र्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना यानी Reserve Bank – Integrated Ombudsman Scheme का उद्देश्य भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं के विरुद्ध ग्राहकों की शिकायतों के समाधान के लिए शिकायत निवारण तंत्र में और सुधार करना है। इस योजना का केंद्रीय विषय ग्राहकों के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक पोर्टल, एक ईमेल और एक पते के साथ ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ पर आधारित है। ग्राहकों के लिए अपनी शिकायत दर्ज करने, दस्तावेज़ जमा करने, स्थिति ट्रैक करने और प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए एक ही संदर्भ बिंदु होगा। एक बहुभाषी टोल-फ्री नंबर शिकायत निवारण और शिकायत दर्ज करने में सहायता के बारे में सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करेगा।

Related posts

G20 Summit 2023: आज सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पीएम मोदी से मीटिंग, देखें कार्यक्रम के शेड्यूल

Rahul

पीयूष गोयल ब्रासीलिया में 9वें ब्रिक्‍स व्‍यापार मंत्री सम्‍मेलन में भाग लेंगे

Trinath Mishra

महागठबंधन पर अखिलेश का महामंथन शुरू, थोड़ी देर में होगा एलान

kumari ashu