featured देश

खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुझे चुहिया ही निकालनी थी : पीएम मोदी

digital mela खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुझे चुहिया ही निकालनी थी : पीएम मोदी

नई दिल्ली। डिजिटल तरीके से लेनदेन करने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवनार को एक मोबाइल एप लॉन्च की। इस मोबाइल ऐप का मकसद आसानी से डिजिटल तरीके से भुगतान तथा लेनदेन करने के लिए मैं एक मोबाइल एप लॉन्च करूंगा। इस एप से लोगों को बेहद फायदा होगा।

digital mela खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुझे चुहिया ही निकालनी थी : पीएम मोदी

इस ऐप का लॉन्च कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री सहित रवि शंकर प्रसाद और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही आज डिजिटल पेमेंट करने वाले लकी ड्रॉ का ऐलान किया जाएगा।

‘डिजिधन अभियान’ का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में दो लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीसीएस) को कवर करना और उन्हें डिजिटल वित्तीय शिक्षा केंद्र बनने में सक्षम करेगा। सीसीएस विभिन्न डिजिटल वित्तीय सॉल्यूशंस में लोगों को प्रशिक्षित करेगा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली (ईपीएस) के विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ईपीएस का इस्तेमाल करने के लिए व्यापारियों व विक्रेताओं को जागरूक बनाना है।

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें:-

  • देश में आज भी सोने की चिड़िया कहलाने का माद्दा है
  • देश में बेईमानी दीपक की तरह फैल रही है
  • देश की संपदा पर गरीबों का हक
  • 8 नवंबर के बाद देश ने अनमोल ताकत दिखाई
  • मीडिया देश की सेवा कर रहा है
  • मुझे चुहिया ही निकालनी थी
  • मीडिया कुछ ठान ले तो असर होता है
  • लोग कह रहे हैं खोदा पहाड़ निकली चुहिया
  • चुहिया ही अंदर-अंदर धन खा रही थी
  • आज पैसा जाने की नहीं आने की चर्चा हो रही है
  • आज खबर छपती है कितन आया
  • लोग गूगल पर ढ़ूढेगें भीम ऐप का नाम
  • निराशावादी लोगों के लिए अभी कोई अवसर नहीं
  • भीम ऐप बहुजन हिताय बहुजन सुखाय
  • इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हम क्रांति लाए
  • देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड
  • डिजिटल पेमेंट के लिए बनाया भीम ऐप
  • बिना इंटरनेट के काम करेगा भीम ऐप
  • भीम ऐप बनेगा देश का अजूबा
  • आने वाले समय में भीम ऐप से चलेगा कारोबार
  • आपका अंगूठा बनेगा आपकी पहंचान
  • 14 अप्रैल को होगा मेगा ड्रॉ
  • उज्जवल भारत की नींव मजबूत कर रहे हैं लोग
  • दुकानदारों को प्रेरित करने की कोशिश
  • गरीबों को इनाम देने के लिए योजना
  • डिजिटल पेमेंट करने वालो को लाभ मिलेगा
  • 100 दिनों में लाखों परिवारों को इनाम मिलेगा
  • डिजिधन मेले में पीएम मोदी लोगों को कर रहे हैं संबोधित
  • डिजिधन मेले में पीएम मोदी ने निकाला पहला लकी ड्रॉ

Related posts

92 लाख कैश बरामदी मामलाः भाजपा नेता ने माना उन्हीं का है कैश

Rahul srivastava

राज्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, MCD चुनाव टालने की मांग

kumari ashu

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना प्रमुख के “ऐट-होम” स्वागत समारोह में भाग लिया

Trinath Mishra