Uncategorized

IND-AFG, T-20 WORLD CUP:  केएल राहुल और रोहित शर्मा ने संभाली पारी, 7 ओवर में भारत का स्कोर 59/0

FDRdl47VUAIgoF1 IND-AFG, T-20 WORLD CUP:  केएल राहुल और रोहित शर्मा ने संभाली पारी, 7 ओवर में भारत का स्कोर 59/0

भारत टी-20 वर्ल्ड कप का अपना तीसरा मैच आज अफगानिस्तान के साथ खेल रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। के एल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं।

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने संभाली पारी

भारत टी-20 वर्ल्ड कप का अपना तीसरा मैच आज अफगानिस्तान के साथ खेल रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। के एल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं। 7 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 59 रन हो गया है।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में दो बदलाव किए हैं।  सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है जबकि रविचंद्रन अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अफगानिस्तानी टीम में असगर अफगान की जगह शराफुद्दीन अशरफ उतरे हैं। अफगानिस्तान जहां अपना चौथा मैच खेलने उतरा है तो वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच खेल रही है।

सेमीफाइनल के टिकट के लिए ये उपाय

बता दें कि भारत लगातार दो मैच गंवा चुका है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। ऐसे में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। अफगानिस्तान के अलावा टीम इंडिया को नामीबिया, स्कॉटलैंड को भी बड़े अंतर से हराना होगा।

भारतीय टीम प्लेइंग XI:  केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग-11- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शरफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जन्नत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन।

Related posts

सूर्य की तपिश के बीच जब आसमान से फुहारों ने छेड़ा ‘राग आनन्द’ तो सड़कों पर जनता ने लिया लुत्फ लिया

bharatkhabar

यूरोप के 28 देशों सहित भारत ने बंद की बोइंग विमान की उड़ान

bharatkhabar

सेना के जवान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Rani Naqvi