featured पंजाब

सिद्धू-कैप्टन में तकरार बरकरार, कैप्टन को सिद्धू ने बताया ‘धोखेबाज’ और ‘दगा हुआ कारतूस’

4EWEFRWE सिद्धू-कैप्टन में तकरार बरकरार, कैप्टन को सिद्धू ने बताया 'धोखेबाज' और 'दगा हुआ कारतूस'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर उनकी नई पार्टी को लेकर तंज कसा है। सिद्धू ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब उन्होंने पहले अपनी पार्टी बनाई थी तब कितनी सीटें जीती थीं। सिद्धू ने कैप्टन को ‘धोखेबाज’ और ‘दगा हुआ कारतूस’ बताया।

सिद्धू और कैप्टन के बीच नहीं थम रही तकरार

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद दिन ब दिन गहराता जा रहा है। दोनों ही नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने से चूक नहीं रहे हैं। इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर उनकी नई पार्टी को लेकर तंज कसा है। सिद्धू ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब उन्होंने पहले अपनी पार्टी बनाई थी तब कितनी सीटें जीती थीं। इतना ही नहीं सिद्धू ने उन्हें ‘धोखेबाज’ और ‘दगा हुआ कारतूस’ बताया। सिद्धू ने कहा कि जब लोग गलत काम कर रहे थे, तब आप नींद में थे क्या।

‘कैप्टन के राज में माफिया थे तो पैसा कौन कमा रहा’

दरअसल मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का एलान किया। इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया। 7 पन्नों की चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के फैसले पर एक दिन पछताना होगा। कैप्टन के इस चिट्ठी पर तंज कसते हुए सिद्धू ने उन्हें ‘धोखेबाज’ और ‘दगा हुआ कारतूस’ बताया। सिद्धू ने कहा कि अगर मंत्री अवैध खनन में शामिल थे तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं? सिद्धू ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनके राज में माफिया थे तो पैसा कौन कमा रहा था।

‘गलत लोगों पर कार्रवाई न करना कायरतापूर्ण रवैया है’

सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि गलत काम कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करना कायरतापूर्ण रवैया है। वो कायर हैं। कैप्टन अमरिंदर के नई पार्टी बनाने पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि जब इससे पहले उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी, तब उन्हें कितनी सीटें मिली थीं। आपको जब 800 वोट मिले थे तब आप भीगी बिल्ली की तरह मैडम (सोनिया गांधी) के पास गए थे। आपको पार्टी अध्यक्ष किसने बनाया था? अब आपकी जेब में कुछ नहीं है। मैडम परनीत कौर से पूछिए कि क्या वो भी कांग्रेस छोड़ देंगी?

Related posts

लखनऊ में शुरू हो रहा दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट, यूपी सरकार उत्साहित

Rani Naqvi

इग्नू June TEE Results 2020 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

Samar Khan

27 नवंबर का पंचांग: काल भैरव जयंती की आज , जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Rahul