featured यूपी राज्य

हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होश

Screenshot 2021 10 28 140136 हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होश

rp ashish singh Hardoi Up हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होशआशीष सिंह (हरदोई)

हरदोई के जिला अस्पताल में उस समय खलबली मच गई जब एक युवक सांप को डिब्बे में बंद कर पहुंच गया अस्पताल, वहां मौजूद लोगों और तीमारदारों की भीड़ एकत्र हो गई और सभी उससे सांप को पकड़कर लाने का कारण पूछने लगे तो युवक ने बताया कि घर में सांप ने काट लिया जिसके बाद उसने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया और डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल ले आया। अस्पताल में मौजूद लोगों के पसीने छूट गए जब उन्होंने काले नाग को देखा।

Screenshot 2021 10 28 140106 हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होश

दरअसल टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोगली पुरवा निवासी मुकेश कुमार पुत्र पहाड़ी को बुधवार की शाम को घर में एक सांप ने काट लिया था सांप के काटने के बाद मुकेश ने सांप को पकड़ लिया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया। जब मुकेश से सांप को पकड़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि सांप किसी और को ना काट ले और डॉक्टर सांप के बारे में पूछे तो उन्हें दिखाने के लिए उसने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया|

Screenshot 2021 10 28 140136 हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होश

इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मुकेश को भर्ती कर लिया लेकिन मुकेश सांप को लेकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया सांप को देखने के लिए अस्पताल के मरीजों तीमारदारों की भीड़ एकत्र हो गई वही लोग सांप के छूटने से खतरे की आशंका को लेकर डरे नजर आए अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने सांप की जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी सुरक्षाकर्मी वन विभाग के कर्मियों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन काफी देर तक कोई भी वन कर्मी अस्पताल नहीं पहुंचा और मुकेश सांप को डिब्बे में बंद कर बैठा रहा।

Screenshot 2021 10 28 140031 हरदोई : सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के उड़े होश

Related posts

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 

Rahul

आवास योजना में अपात्र को भी मिल गया फायदा, अब लौटानी होगी धनराशि

Aditya Mishra

UP Air Pollution: दिल्ली से सटे यूपी के जिलों की आबोहवा हुई खराब, गाजियाबाद का एक्यूआई 300 के पार

Rahul