Breaking News featured देश मनोरंजन

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 98 साल के थे। लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा।
दोस्त ने ट्विटर हैंडल से दी जानकारी 
Screenshot 103 नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 
दिलीप कुमार के निधन के खबर उनके ही ट्विटर हैंडल से उनके दोस्त फैजल फारुखी ने दी है। आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताई संवेदना
Screenshot 104 नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टृवीट कर संवेदना जताई हैं उन्होंने लिखा कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है।
पेशावर में हुआ था जन्म
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी। करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने लगभग 60 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि फिल्में कम हो लेकिन बेहतर हों। उन्हें अपने बेहतरीन काम के लिए कई अवाॅर्ड से भी नवाज़ा गया है।

पद्म भूषण और पद्म विभूषण अवॉर्ड भी मिले
1991: पद्म भूषण
1994: दादासाहेब फाल्के
2015: पद्म विभूषण

10 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते
1954: बेस्ट एक्टर (दाग)
1956: बेस्ट एक्टर (अंदाज)
1957: बेस्ट एक्टर (देवदास)
1958: बेस्ट एक्टर (नया दौर)
1961: बेस्ट एक्टर (कोहिनूर)
1965: बेस्ट एक्टर (लीडर)
1968: बेस्ट एक्टर (राम और श्याम)
1983: बेस्ट एक्टर (शक्ति)
1994: लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
2005: स्पेशल अवार्ड

नेशनल अवॉर्ड
1961: सैकंड बेस्ट फीचर फिल्म (गंगा जमुना)
1994: (दादासाहेब फाल्के सम्मान)
2006: (स्पेशल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड)

Related posts

दो दिन के गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे तीन जनसभाएं

Vijay Shrer

सितंबर से शुरु हो सकता है 6 लेन वाले लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य

Aditya Mishra

किसानों की चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये कई टीमें गठित

Shagun Kochhar