Breaking News यूपी

आवास योजना में अपात्र को भी मिल गया फायदा, अब लौटानी होगी धनराशि

अमेठी: आवास योजना में अपात्र को भी मिल गया फायदा, अब लौटानी होगी धनराशि

अमेठी: सरकार द्वारा शुरू की गई आवास योजना के तहत लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए पहले पात्र लोगों की सूची बनाई जाती है, फिर उन्हें निर्धारित रकम उपलब्ध करवाई जाती है। खबरों के अनुसार मामला अमेठी में सामने आया, जहां कई लोग ऐसे मिले जो अपात्र हैं और उन्हें आवास योजना की सूची में शामिल किया गया है।

दरअसल पूरा मामला अमेठी जिले के जामो विकासखंड का है। जहां बलभद्रपुर गांव में कई ऐसे लोगों को आवास योजना का फायदा मिला है, जो अपात्र हैं। अब नाम सामने आने के बाद प्रशासन पड़ताल में लग गया है।

खंड विकास अधिकारी ने नोटिस भी भेज दिया है। सभी लोगों से धनराशि वापस खाते में जमा करवाने का निर्देश भी खंड विकास अधिकारी की तरफ से दिया गया। इतना ही नहीं, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। सरकारी योजना कहती है कि गरीब और पात्र लोगों को योजना का लाभ मिले, जिससे उनकी जिंदगी में बदलाव आ जाए।

Related posts

क्या फ्रा‍ॅड कर रहा था पेटीएम, जानें गूगल ने प्ले स्टोर से क्यों हटाया?

Trinath Mishra

SC की टिप्पणी से ओवैसी सहमत, ‘सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं’

Pradeep sharma

तीसरी लहर और बुखार से निपटेगी यूपी सरकार, बनाई सर्विलांस टीम

Shailendra Singh