featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: भारी बारिश का असर बरकरार, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में पहाड़ी से गिरा बोल्डर,

vlcsnap 2021 10 26 21h36m05s198 अल्मोड़ा: भारी बारिश का असर बरकरार, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में पहाड़ी से गिरा बोल्डर,

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश का असर अब भी बरकरार है। मंगलवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में सिकुड़ा के पास पहाड़ी से अचानक एक बोल्डर सड़क पर आ गिरा। बोल्डर के साथ भारी मात्रा में मलबा भी सड़क पर आ गिरा।

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में पहाड़ी से गिरा बोल्डर

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश का असर अब भी बरकरार है। मंगलवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में सिकुड़ा के पास पहाड़ी से अचानक एक बोल्डर सड़क पर आ गिरा। बोल्डर के साथ भारी मात्रा में मलबा भी सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मलबा आने के बाद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच बंद हो गया। फिलहाल इस रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

‘सूचना के बाद प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजी’

लोगों की सूचना के बाद प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजी। फिलहाल जेसीबी मशीन द्वारा मार्ग सुचारू कराया जा रहा है। वही, मलबा आने के बाद रोडवेज समेत कई वाहन घंटो तक जाम में फंसे रहे। वही, मामले में चौकी इंचार्ज संजय जोशी ने बताया कि जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी है। रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

Related posts

आज से टीकाकरण शुरू, 18 साल से अधिक उम्र वाले इन अस्पतालों में लगवा सकतें है वैक्सीन

pratiyush chaubey

पानी की कमी के चलते ग्रामीणों को मीलों पैदल चलकर लाना होता है यहां पानी

piyush shukla

पोती गुरमेहर को मिला दादा का सपोर्ट, बोले ना उठाए राष्ट्रीयता पर सवाल

shipra saxena