featured यूपी

सीएम योगी ने दी शहीद समर पाल सिंह को श्रद्धांजलि, परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान

Screenshot 2021 10 21 133245 सीएम योगी ने दी शहीद समर पाल सिंह को श्रद्धांजलि, परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बिजनौर निवासी सेना के जवान समर पाल सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

सीएम योगी ने दी शहीद समर पाल सिंह को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बिजनौर निवासी सेना के जवान समर पाल सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।  वहीं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद समर पाल सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

‘शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी’

मुख्यमंत्री ने शहीद समर पाल सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

Related posts

प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी बस कंडक्टर का हुआ पोटेंसी टेस्ट

Pradeep sharma

यूपी के श्रमिकों और छोटे दुकानदारों को जानिए कब मिलेगा भरण-पोषण भत्ता

Aditya Mishra

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी में सरकार, जानिए क्या होगा परिवर्तन

Aditya Mishra