featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश : 3 साल से एक जिले में जमे अफसरों का चुनाव से पहले होगा तबादला

pjimage 52 उत्तर प्रदेश : 3 साल से एक जिले में जमे अफसरों का चुनाव से पहले होगा तबादला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 होने से पहले लगातार तीन साल से एक ही जिले में जमे हुए आईपीएस, आईएएस, पीपीएफ  अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का कार्यकाल अगले साल 14 मई को समाप्त होने वाला है। इसीलिए योगी सरकार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और आधार अचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से इन सभी अधिकारियों का तबादला करेंगी।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला द्वारा एक बयान के माध्यम से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि एक ही जिले में लगातार तीन साल से जमे अफसरों को तात्कालिक हटाने जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही 31 मई 2022 तक जिन अफसरों का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है ऐसे अफसरों को उस जिले से हटाया जाएगा।

आपको बता दें इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में अधिकारियों का तबादला किया गया है।

दरअसल इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में से डीएम, एसपी समेत फील्ड में तैनात कई अफसरों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया था कि दागी और जनता से शिकायत मिलने वाले पुलिसकर्मियों को कुछ ही हफ्तों में हटा दिया जाएगा। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने के लिए एक अलग से कमेटी का भी गठन किया गया था।

 

Related posts

साध्वी निरंजन ने साधा राहुल पर निशाना, 60 साल से सरकार किसकी थी

lucknow bureua

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज कहा- वानर कहने भर से हुआ था रावण का नाश

Ankit Tripathi

BJP नेता की गोली से घायल हुई महिला, आरोपी गिरफ्तार

mahesh yadav