Breaking News featured देश यूपी राज्य

साध्वी निरंजन ने साधा राहुल पर निशाना, 60 साल से सरकार किसकी थी

2017 9image 15 43 259258000sadviniranjanjyoti ll साध्वी निरंजन ने साधा राहुल पर निशाना, 60 साल से सरकार किसकी थी

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में जन आक्रोश रैली कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल के इन हमलों पर बीजेपी लगातार पलटवार कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में से 60 साल उनकी ही सरकार रही है तो फिर ये चार साल के मुद्दे पर जनआक्रोश रैली करने का क्या मतलब। 2017 9image 15 43 259258000sadviniranjanjyoti ll साध्वी निरंजन ने साधा राहुल पर निशाना, 60 साल से सरकार किसकी थी

उन्होंने कहा कि 60 साल में उनकी सरकार ने क्या किया, किसान गरीब की बदहाली का जिम्मेदार कौन है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, लेकिन अब उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है। कर्नाटक चुनाव पर साध्वी ने कहा कि जिस मंच पर राहुल बैठे थे। उन्होंने वंदे मातरम के लिए सिर्फ एक लाइन बोले जाने का इशारा किया था। एक लाइन बोलने के बाद खड़े ही नहीं हुए थे। साध्वी ने कहा कि राहुल को उनके नेताओं को बताना पड़ा की खड़े हो जाओं।

इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश पर भी निशाना साधा। अखिलेश के टॉपर्स को लैपटॉप देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जो पहले दिए हैं वही कितने चल रहे हैं इसका भी हिसाब होना चाहिए। उन्होंने जिले की सड़कों का पैसा भी लैपटॉप में लगा दिया। शंकराचार्य के बयान पर साध्वी निरंजन ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करुंगी। राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वहां पर राम लला थे, ये सबूत हैं। कोर्ट सबूत के आधार पर ही काम करता है, वहां मौजूद खंभों में देवी-देवता के चित्र थे।

Related posts

पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने तय की नई योजना

Vijay Shrer

 बिहार:युवक की हत्या में शामिल होने के शक में उग्र भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया,8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

rituraj

हनी ट्रेपिंग मामला: कई नेताओं को शिकार बना चुकी है ये महिला

kumari ashu