Breaking News featured देश

मुझे राहुल गांधी की तरह बिना काम किए जीने की कला नहीं आती: गोयल

piyush goyal मुझे राहुल गांधी की तरह बिना काम किए जीने की कला नहीं आती: गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी द्वारा उनपर लगाए गए कथित संदिग्ध कारोबारी सौदों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। गोयल ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया। गोयल ने ट्वीट किया कि मैं लॉ टॉपर हूं और पूरे देश में सेकैंड रैंक का सीए रहा हूं। प्रोफेशनल चार्टड अकाउंटेट भी रहा हूं। इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हूं इसलिए सलाह देने में सक्षम हूं,लेकिन पी चिदंबरम जी आपके बेटे कार्ति के मामले में कौन सलहाकार है।

piyush goyal मुझे राहुल गांधी की तरह बिना काम किए जीने की कला नहीं आती: गोयल
गोयल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 26 मई 2014 से पहले जब मैं मंत्री नहीं था तब बतौर सीए और इंवेस्टमेंट बैंकर कार्यत था। राहुल गांधी की तरह मुझे बिना काम किए जीने की कला नहीं आती। मैं एक कामदार हूं, नामदार नहीं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पीयुष गोयल पर हमला करते हुए उनपर घोटाले के आरोप लगाए थे और इस्तीफे की मांग की थी।  शनिवार को एक न्यूज वेबसाइट ने ये खबर प्रकाशित की थी।
इसमे कहा गया था कि गोयल और पीरामल ग्रुप के बीच सौदे से हितों के टकराव का मामला बनता है, क्योंकि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के दस्तावेजों से यह पता चलता है कि गोयल और उनकी पत्नी के संयुक्त स्वामित्व वाली कंपनी को पीरामल ग्रुप को काफी मुनाफे पर बेचा गया। कथ‍ित तौर पर ये साल 2014 का मामला है, जब पीयूष गोयल विद्युत राज्य मंत्री थे. हालांकि पीरामल ग्रुप ने भी यह साफ किया है कि इस सौदे में कुछ भी गलत नहीं है।

Related posts

कोरोना काल में 20 लाख करोड़ की मदद कैसे लोगों तक पहुंचेगी? जानिए क्या कहते हैं सीए नितिन अग्रवाल?

Mamta Gautam

भारत-पाक मैंच देखने जा सकते है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

mahesh yadav

शिवसेना मंत्री ने NDA सरकार छोड़ने का किया ऐलान

Trinath Mishra