featured यूपी

Dengue: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, शुरु की गयी हेलो डॉक्टर सेवा

913511 dengue 1 Dengue: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, शुरु की गयी हेलो डॉक्टर सेवा
लखनऊ : शहर में डेंगू का कहर जारी विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के 36 नए मरीज मिले कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीज
9 मरीजों को अस्पताल में किया गया भर्ती 2713 घरों के सर्वेक्षण में से 27 घरों को मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर जारी किया गया नोटिस शहर में 20 दिनों में चिकनगुनिया के 11 मामले आए सामने।
बुधवार को डेंगू के 36 नए मरीज मिले :
राजधानी में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं।  इन्दिरानगर, एनके रोड, टूड़यिागंज, रेडक्रास, सिल्वर जुबली, माल, काकोरी, गुडम्बा, अलीगंज, ऐशबाग, चिनहट में 25 मरीज पाए गए हैं। इसमें छह मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  दवाओं की किट भी  मुहैया कराई गयी : 
जबकि अन्य घरों में रहकर  इनका इलाज  किया जा रहा है, साथ ही  इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  दवाओं की किट भी  मुहैया कराई गयी है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2713 घरों का निरीक्षण किया  जिसमें 27 लोगों के घरों में गंदगी मिली , ऐसे में सभी को नोटिस देकर  चेतावनी दी गई है की वो इस बीमारी को और बढ़ने ना दें।

 

लखनऊ नगर निगम ने शहर को बारह सेक्टरों में बांटा :

दो महीने  से लखनऊ में वायरल और डेंगू ने  कोहराम  मचाया हुआ है,  हालांकि, डेंगू और मच्छरजनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम ने शहर को बारह सेक्टरों में बांटा  गया है।  बारह सेक्टरों में बारह अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।  जिससे इस पर रोक लगायी जा सके।

डेंगू के  इलाज के लिए  हेलो डॉक्टर सेवा को फिर से  शुरु किया जाये:

एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग नियमित करने का निर्देश  दिया हैं कि डेंगू के  इलाज के लिए  हेलो डॉक्टर सेवा को फिर से  शुरु किया जाये। अगर  शरीर और जोड़ो में दर्द, उल्टी और सिर का भारीपन हो तो ये डेंगू के  लक्षण हैं। ऐसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही  हरी सब्जियां खाएं और ताजा फल का सेवन करें, और घर में साफ -सफाई का ध्यान रखें, औप साफ पानी पियें और उसे ढक्कर रखें।

Related posts

कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, फोर्ब्स में बनाई जगह

Aditya Mishra

नए साल के जश्न में पी कर मदहोश होना पड़ेगा महंगा, सुरक्षा के लिहाज से की गई ‘टाइट व्यवस्था’

Trinath Mishra

सीवर में सफाई करने उतरे पांच मजदूरों की मौत, सीएम ने 10-10 लाख देने का किया ऐलान

bharatkhabar