featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,987 नए मामले, 246 की हुई मौत

979661 970430 covid19 variants कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,987 नए मामले, 246 की हुई मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 18,987 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 19,808 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,33,62,709 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार यानी 14 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 246 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,06,586 है। जो 215 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.61 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 35,66,347 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 96.82 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं बीते 24 घंटों में 13,01,083 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 58.64 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 98,223 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (33,151), तमिलनाडु (15,650), मिजोरम (14,036) और कर्नाटक (9,650) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

सीएम योगी ने पेश किया श्वेत पत्र, गिनाई 6 महीने की उपलब्धियां

Pradeep sharma

BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी

Nitin Gupta

10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

Kalpana Chauhan