featured क्राइम अलर्ट यूपी

हाथरस गैंगरेप और हत्या के 1 साल बाद भी कम नहीं हुआ पीड़ित परिवार का खौफ

Capture 28 हाथरस गैंगरेप और हत्या के 1 साल बाद भी कम नहीं हुआ पीड़ित परिवार का खौफ

हाथरस रेपकांड को एक साल होने के बाद भी पीड़िता का परिवार खौफ में है। घटना से ज्यादा वह अपनी जाति की वजह से डरे हुए हैं। हाथरस की एक महिला का कहना है कि अगर इन लोगों के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है तो उससे ये लोग ठाकुर नहीं बन जाते जो हैं वहीं रहेंगे। महिला के शब्दों में उची जाति का होने का अभिमान साफ छलक रहा है। साथ ही भारत के संविधान के लिए भी बेरूखी भी साफ देखी जा सकती है। अपवे शब्दों की इस्तेमाल करते हुए वह महिला ये भई भूल गई कि जो वह बोल रही है वह कानून जुर्म है। जब महिला से पूछा गया कि क्या आप हरिजनों के साथ बैठकर खाना खा सकती हो तो उसने हसते हुए कहा कि लगता है तुम हरिजन हो जो ऐसा सवाल कर रहे हो।

1 2 हाथरस गैंगरेप और हत्या के 1 साल बाद भी कम नहीं हुआ पीड़ित परिवार का खौफ

बता दें कि उत्तर प्रदेश का हाथरस गांव उस वक्त सुर्खियां बन गया। जब एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तथाकथित उची जाति के चार लोग जेल में बंद है। हाथरस गांव के इस मामले को देश विदेश सभी मीडिया ने कवर किया था। लेकिन एक साल के बाद भी भारत में दलितों की स्थिति को लेकर एक बहस छिड़ी हुई थी। लेकिन एक साल के बाद भी िस गांव में जातिवाद की जड़े और मजबूत होती दिख रही है। पीड़ित पिरवार को अभी जातिवाद का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता के भाई का कहना है कि गांव में उनके प्रति तिरस्कार और ज्यादा बढ़ गया है।

default 2 हाथरस गैंगरेप और हत्या के 1 साल बाद भी कम नहीं हुआ पीड़ित परिवार का खौफ

पीड़िता के भाई का कहना है कि गांव में ऊंची जाति के लोग हमें बहुत ही निची निगाहों से देखते है। उनका कहना है कि देश में जातिवाद तक खत्म नहीं होगा जब तक लोग अपनी सोच को नहीं बदलेंगे। इस देश में ये सदियों से चलता चला आ रहा है। जैसे पहले होता था आज भी वही होता है। जब तक लोग अपनी सोच नहीं बदलेंगे तब तक ये चलता रहेगा।

Related posts

देश में फिर से बदलेगा मौसम का मिज़ाज, मानसून हुआ सक्रिय, इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

Rahul

BCCI की 89वीं सालाना बैठक आज, बोर्ड ने जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने को कहा-

Aman Sharma

मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, दो मंत्री तत्काल प्रभाव से हटाए गए,दो नए शामिल

rituraj