धर्म

गणेश चतुर्थी: जानिये गणेश जी को मोदक चढ़ाने के पीछे की कहानी

mumbai ganesh chaturthi 1536312383 lb गणेश चतुर्थी: जानिये गणेश जी को मोदक चढ़ाने के पीछे की कहानी

जैसा कि हम जानते हैं कि इस महीने आना वाला है गणेश उत्सव, और इसकी तैयारियां जोरो शोरों पर देखने को मिल रही हैं। कहीं गणेश जी के लिये पंड़ाल बन रहे हैं तो कहीं मुर्तिया बनाने की तैयारी चल रही हैं

ganesh गणेश चतुर्थी: जानिये गणेश जी को मोदक चढ़ाने के पीछे की कहानी
हर की बप्पा के आगमन में जुटा हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है इस सबके बीच गणेश जी को क्या चीज है जो बेहद पसंद हैं। अगर नहीं तो चलिये हम बता देंते है। भगवान गणेश की पूजा में मीठे का भोग लगाया जाता है। लेकिन अगर आप मीठे में उनके पसंदीदा मोदक का भोग लगाते हैं तो आप से बप्पा  काफी प्रसन्न होते हैं।

आखिर क्यों चढ़ाये जाते हैं गणेश जी  को मोदक-
  कहा जाता है कि एक बार भगवान शिव सो रहे थे,  और  दरवाजे पर भगवान गणेश पहरा दे रहे थे। तभी  परशुराम वहां पहुंचे तो ​गणेश जी ने परशुराम को रोका, इस पर परशुराम गुस्सा हो गये और गणेश जी से लडाई करने लगे,

जब परशुराम हारने लगे तो उन्होंने परशु से गणेश जी पर वार कर दिया, और इससे गणेश जी का एक दांत टूट गया। दांत टूट जाने की वजह से उन्हें काफी दर्द हुआ और खाने पीने में परेशानी होने लगी, तब उनके लिये मोदक बनाये गये। मोदक खाने से  गणेण जी काफी खुश हुए और तब से  मोदक गणेश जी का पसंदीदा हो गया ।

Related posts

Mahashivratri 2023: आज है महाशिवरात्रि, जानिए शुभ समय, मंत्र और पूजा विधि

Rahul

नृसिंह जयंती पर करे ये उपाय, मिलेगा मनचाहा आशीर्वाद

mohini kushwaha

30 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul