featured यूपी

सीएम योगी ने उनवल में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री किट

सीएम योगी ने उनवल में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री किट

गोरखपुर: जिले के खजनी क्षेत्र के उनवल कस्बा टेकवार में शनिवार शाम सीएम योगी का हेलीकॉप्टर नवल्स एकेडमी परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा। उनके पहुंचने से पहले मंच पर सहजनवा क्षेत्रीय विधायक शीतल पाण्डेय, खजनी विधायक संत प्रसाद, उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद, ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता शक्ति सिंह, नवल्स एकेडमी के प्रबंधक संजयन त्रिपाठी मंच पर मौजूद रहे।

सीएम योगी के पहुंचते ही हेलीकॉप्टर के पास जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, एसएसपी विपिन टांडा व एसडीएम पवन कुमार, सीओ इंदु प्रभा सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी का स्वागत किया। उन्‍होंने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले अपने हाथों बाढ़ प्रभावित पांच पीड़ितों को राहत सामग्री किट वितरित की। वितरित राशन किट पाने वालों में खजनी क्षेत्र के भलुआन गांव निवासी, मखानी गांव निवासी श्रीमती ताज देवी पत्नी रामनाथ, लामती गांव निवासी दिनेश पुत्र राम नवल, ढ़डौना गांव निवासी भागीरथी पुत्र भकोल व कूड़ाभरत निवासी गीता देवी शामिल रहे।

सीएम ने दी गर्म पानी पीने की सलाह

इसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था व बाढ़ के पानी से डायरिया व अन्य रोग के निवारण के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान उन्‍होंने लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह दी।

जनहानि पर मिलेगा मुआवजा

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, बाढ़ से प्रभावित लोगों को अगर जनहानि होती है तो 4 लाख रुपए, मकान क्षतिग्रस्त होता है तो 95000 रुपए की राशि, पशु हानि व बाढ़ के बहाव में क्षतिग्रस्त पक्का मकान के गिरने पर भी तहसील प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद सूबे के मुखिया ने भाजपा नेताओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक जानकारी ली और हेलीकॉप्टर से सहजनवा के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी संयोजक रामपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक विनोद पांडेय, संतोष राम त्रिपाठी, छोटेलाल मौर्या, जगदीश चौरसिया, राजाराम कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

यूएस ने स्टील-एल्यूमीनियम पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी, भारत करेगा डब्ल्यूटीओ का रुख

lucknow bureua

सार्क देशों को तोहफा देगा भारत, आज लांच करेगा सैटेलाइट

kumari ashu

कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला, जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का काम चल रहा है

Rani Naqvi