featured खेल देश

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के प्रमोद भगत ने जीता स्वर्ण पदक

parmod bhagat 7047665 835x547 m टोक्यो पैरालंपिक में भारत के प्रमोद भगत ने जीता स्वर्ण पदक

जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक में भारतीय दल के प्रमोद भगत में ऐतिहासिक जीत हासिल की। प्रमोद भगत ने शनिवार की सुबह पहले फाइनल में जगह बनी और शाम होते होते उन्होंने भारत के खाते में एक ओर स्वर्ण पदक जोड़ दिया हैं। प्रमोद भगत ने यह जीत बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 खेल में हासिल की। 

इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन के साथ बढ़त जारी है। और अब भारत के खाते में कुल 14 मेडल में आ चुके हैं।

भारतीय खिलाड़ी प्रमोद भगत ने जापान के खिलाड़ियों को बेहद आसानी से मत दी। पहले मुकाबले में प्रमोद भगत ने 21-11 से जीत हासिल की। जबकि दूसरे मुकाबले में थोड़ी ज्यादा मेहनत के बाद मुकाबले को 21-16 की बढ़त के साथ फाइनल में जगह बनाई।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई 

प्रमोद भगत को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने उल्लेखनीय लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया। उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने के लिए बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

Related posts

दिल्ली में सीएए के प्रदर्शन को लेकर हिंसा, पेट्रोल पंप, मजार, दुकान और घरों को लगाई आग

Rani Naqvi

सीएम योगी का सपा पर कटाक्ष, कहा- सपा सरकार में यूपी में थी अराजकता, अब बहन-बेटियां सुरक्षित

Saurabh

अफगानिस्तान: तालिबान ने गजनी पर की चढ़ाई, अब कंधार में मारकाट जारी

pratiyush chaubey