भारत खबर विशेष हेल्थ

छोटी सी  दिखने वाली काली मिर्च दूर करेगी खून की कमी, जानें कैसे

काली मिर्च के फायदे

भारत में गर्म मसालों का शुरु से ही अलग महत्व रहा हैं, काली मिर्च खाने में तीखी होती है लेकिन इसकी चाय हमें कई सारे फायदे पहुंचाती है।  सर्दी- जुकाम से भी बचाती है। चलिये इसके अलावा ये छोटी सी  दिखने वाली काली मिर्च और क्या कमाल दिखाती है जानते हैं।

mirchi 6 छोटी सी  दिखने वाली काली मिर्च दूर करेगी खून की कमी, जानें कैसे

काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट और पोटेशियम जैसे गुण पाये जाते हैं
बता दें कि काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट और पोटेशियम जैसे गुण पाये जाते हैं। जो कि हमें कई बिमारियों से बचाकर रखते हैं। साथ ही काली मिर्च ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करती है।

थकान  दूर करे
आपको बता दे कि कालीमिर्च के पानी का सेवन करने से शरीर को सारा दिन एनर्जी  मिलती है। साथ ही ये थकान को भी दूर करती है। अगर आपको भी पेट से जुड़ी कोई समस्या है जैसे- जैसे- कब्ज, पेट दर्द, जलन आदि।

 खून की कमी को  करे  दूर
तो  आप काली मिर्च के पानी का सेवन कर सकते हैं इतना  हम आपको बतायेगें की छोटी सी काली मिर्च खून की कमी को कैसे दूर करती है। इसके लिये हर रोज सुबह खाली पेट एक गिलास हल्के गुनगुने पानी में एक चम्मच काली मिर्च का  पाउडर मिक्स करें और पी लें। ऐसा करने से  कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

 

Related posts

उत्तर प्रदेश पुलिस के 75 निरीक्षक बने पुलिस उपाधीक्षक

sushil kumar

आज कश्मीर मे सर्वदलिय बैठक करेंगे राज्यपाल

Breaking News

दुष्कर्म पीड़िता को बनाया गया पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान सरकार की शानदार पहल की हर तरफ सराहना

bharatkhabar