featured Breaking News भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

दुष्कर्म पीड़िता को बनाया गया पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान सरकार की शानदार पहल की हर तरफ सराहना

police lady rape peedita दुष्कर्म पीड़िता को बनाया गया पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान सरकार की शानदार पहल की हर तरफ सराहना

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल नियुक्त किया है। हालांकि पीड़िता को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है। माना जा रहा है कि जल्द ही पीड़िता को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा ।
मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले के थानागाजी में एक दलित महिला के पति को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। बाद में इस मामले में आरोपी पकड़े गए। इस मामले में काफी हंगामा हुआ था।
जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने सभी छह आरोपितों के खिलाफ अलवर जिला विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। दूसरी ओर राज्य सरकार ने पीड़िता को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
ऐसे में महिला को पुलिस में कांस्टेबल पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था। मामले में राज्य के अशोक गहलोत कैबिनेट के निर्णय के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने सचिवालय में विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर इससे संबंधित तमाम औपचारिकताएं पूरी कर लीं।
वित्त और विधि विभाग से मंजूरी मिलने के बाद फाइल को कैबिनेट के पास भेजा दिया गया । कैबिनेट ने सर्कुलेशन से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इस महिला को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

Related posts

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों हुए कोरोना पॉजिटिव

Shagun Kochhar

आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति के साथ किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे होश

sushil kumar

Mehbooba Mufti In Temple: महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक, बीजेपी ने बताया- राजनीतिक नौटंकी

Rahul