featured खेल देश

भारतीय पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने रचा इतिहास, स्वर्ण के बाद जीता कांस्य पदक

Indian para shooter Avni Likhor भारतीय पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने रचा इतिहास, स्वर्ण के बाद जीता कांस्य पदक

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच 1 इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। 19 वर्षीय भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा का यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। 

भारत को मिला 12वां पदक

अवनि लेखारा की जीत के बाद भारत के खाते में कुल 12 पदक आ चुके हैं। जिसमें से 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।

10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 वर्ग में जीता था स्वर्ण पदक

अवनि लेखरा ने इससे पहले स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में जीता हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। लेखारा ने फाइनल में 249.6 अंक हासिल किए। उन्होंने विश्व रेकॉर्ड की बराबरी की। और फाइनल में कुल 621.7 अंक हासिल कर 7वें स्थान के साथ क्वॉलिफाइ किया था।

Related posts

कार रेसर अश्विन और उनकी पत्नी की कार हादसे में जलकर मौत

shipra saxena

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का देर रात हुआ निरिक्षण, अवनीश अवस्थी ने लिया जायजा

Aditya Mishra

देहरादून के मशहूर होटल इंद्रलोक को कोरांटीन फैसिलिटी के लिए देने के संदर्भ में मोहित डांग ने प्रदेश सरकार को भेजा लेटर

Shubham Gupta