Breaking News featured यूपी

लखनऊ में नियंत्रित होंगे संचारी रोग, विशेष फॉगिंग-एंटी लार्वा अभियान शुरू

लखनऊ में नियंत्रित होंगे संचारी रोग, विशेष फॉगिंग-एंटी लार्वा अभियान शुरू

लखनऊ: संचारी रोगों के रोगथाम के लिए लखनऊ नगर निगम गुरुवार से फॉगिंग और एंटी मरेरियल दवाओं के छिड़काव का अभियान शुरू कर रहा है। इस बात की जानकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार रावत ने दी है। उन्होंने कहा है कि आज से विशेष फॉगिंग-एंटी लार्वा अभियान की शुरुआत हो रही है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी अपना योगदान देंगीं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत फैज़ुल्लागंज और केशवनगर वार्ड से होगी।

उन्होंने बताया कि 30 बड़ी और 185 छोटी मशीनों के माध्यम से फॉगिंग का कार्य शहर भर में कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटी मरेरियल दवाओं का छिड़काव करेंगी। डॉ. सुनील कुमार रावत ने कहा है कि इस अभियान में पांच हज़ार लीटर के पांच टैंकर भी हमारे पास मौजूद रहेंगे। इससे गलियों में एंटी मरेरियल दवाओं का छिड़काव कराने में मदद मिलेगी।

वहीं लखनऊ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए शहरभर में साफ़-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीमें गठित कर मलीन बस्तियों में भेजी गई हैं जो वहां की साफ-सफाई करवाएंगी और फोगिंग पर ध्यान देंगीं। साथ ही बड़े तालाब शीश महल प्रथम, घंटाघर, इंदिरा नगर सेक्टर नौ, मोतीझील, मवैया झील आदि में गंबुजिया मछली डलवाई गई हैं।

Related posts

मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ भाइचारें की भावना को किया व्यक्त, पुलिस ने किए मुचलके पाबंद

Trinath Mishra

अपनी ही सरकार पर भड़के भाजपा के वरिष्‍ठ नेता, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप  

Shailendra Singh

कम हीलोगों को पता होगा फिल्म जीरो का ये पहला नाम, “कैटरीना मेरी जान” था नाम

Rani Naqvi