बागपत। कुछ दिनों पूर्व मथुरा के नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समुदाय के दो युवको के द्वारा मंदिर के परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। जिसके बाद युवक ने अपने फोटो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। जिसके बाद हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची। इसी प्रकरण में हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया। इस घटना के बाद से मामला तूल पकड़ता चला गया और राज्य में कई जगह पर मस्जिदों के अंदर हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़ने का मामला सामने आ रहे हैं। इसी बीच ऐसा ही एक मामला बागपत जनपद के एक गांव से आया है, जहां एक भाजपा नेता ने इमाम की इजाजत लेकर हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़ा।
इमाम को पद से हटाया गया-
बता दें कि मथुरा कांड के बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मस्जिदों के अंदर हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़ने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही लोग इसे भाईचारे का नाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार को जनपद के विनयपुर गांव की मस्जिद में इमाम अली हसन ने भाजपा नेता मनुपाल बंसल को हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़ने की अनुमति दी थी। जिसके बाद गांव के यह मामला तूल पकड़ता चला गया। जिसके चलते गांव वालो ने मौलाना अली हसन को इमाम पद से हटा दिया और साथ ही उन्हें गांव से जाने के लिए कहा गया। जिसके बाद मौलाना अपना सामान लेकर लोनी, गाजियाबाद चले गए। जब इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तो पुलिस ने इमाम और भाजपा नेता को तुरंत मुचलका पाबंद कर दिया।
दोनों पक्ष कर रहे पंचायत-
जानकारी के अनुसार आगे बता दें कि भाजपा नेता ने मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद अपने फोटो को फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया। जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव में एक बैठक की में मौलाना अली हसन को इमाम पद से हटा दिया। इसके साथ ही इमाम के समर्थन में आए हिंदू समाज के लोग भी पंचायत करने की तैयारी में हैं।