featured यूपी

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर

बारिश में कहीं बिगड़ न जाए सेहत, ऐसे रखिये ख्याल

लखनऊ: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबित यूपी अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। यूपी के पूर्वी और पश्चचिमी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमांचल में भी कही-कही बारिश हो सकती है।

21 अगस्त शनिवार को पीलीभीत, बिजनौर और इन दोनों जिलों के आसपास भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुशीनगर, देवरिया, सीतापुर, बरेली, हरदोई, सीतापुर, बदायूं, शाहजांहापुर, के पास के इलाकों के पास भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी के अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 23 अगस्त को आगरा और आगरा के आसपास के इलाकों के पास बारिश का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी यूपी में भी अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की जानकारी दी गई है।

  • कहा हुई कितनी बारिश
  • सबसे ज्यादा बिजनौर में 19 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई
  • इसके बाद बाराबंकी में 15 सेंटीमीटर बारिश हुई
  • चित्रकूट जिले के कर्बी में 12 सेंटीमीटर बारिश हुई

इसके साथ ही हमीरपुर, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, कानपुर नगर, बाराबंकी, सोनभद्र में छह-छह सेटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Related posts

दिल्ली : बाइक पर सवार लड़कों ने लड़की पर तेजाब फेंका, CCTV में कैद हुई घटना

Rahul

पाकिस्तान में हो रही मंदिर की तुड़ाई का अयोध्या में विरोध, संतों ने PMO भेजा पत्र

Shailendra Singh

देवभूमि में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, आर.मीनाक्षी सुन्दरम की पहल लाई रंग

piyush shukla