Breaking News यूपी

लखनऊ के लिए रवाना हुए सीएम योगी, दिल्ली में हुई अहम बैठक

लखनऊ के लिए रवाना हुए सीएम योगी, दिल्ली में हुई अहम बैठक

लखनऊ: सीएम योगी गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर थे, जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक शाम को हुई, यूपी चुनाव की रणनीतियों से लेकर अन्य विषय केंद्र में रहे। इस दौरान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे।

यूपी की मौजूदा सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार की संभावना भी जताई जा रही है। कई ऐसे चेहरे जो अपने प्रदर्शन के दम पर पकड़ मजबूत किए हैं, उनको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं अच्छा न करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसी पर मंथन करने के लिए सीएम योगी दिल्ली गए हुए थे।

बीजेपी पिछले कुछ चुनाव में अपने प्रदर्शन को देखते हुए यूपी में कोई गलती नहीं करना चाह रही है। इसीलिए बार-बार दिल्ली से बीजेपी के चेहरे यूपी आते हैं, वहीं यूपी से भी संगठन के लोगों को दिल्ली बुलाया जाता है। चुनाव में मोदी-योगी के चेहरे के साथ-साथ का कामकाज भी लोगों के बीच जाए इसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा भी निकाली जा रही है। जो केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में संचालित हो रही है।

Related posts

लखनऊ: विरोधियों को फंसाने के लिए BJP सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाई गोली

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार दे रही है कोरोना मृतकों के परिजनों को सहायता राशि

Neetu Rajbhar

पर्रिकर ने कहा : भारत में शौर्य की कमी नहीं, पूरी दुनिया है उससे परिचित

shipra saxena