featured यूपी

देवरियाः आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, पुलिस ने दे डाली गर्भपात की सलाह

देवरियाः आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, पुलिस ने दे डाली गर्भपात की सलाह

देवरियाः गांव की एक नाबालिग किशोरी दुष्कर्म का शिकार बनी और फिर गर्भवती हो गई। नाबालिग जब अपनी मां के साथ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो पुलिस ने बेटी का गर्भपात कराने और आरोपियों के साथ सुलह करने की सलाह दे डाली।

थाने से मिली सलाह और इंसाफ के इंतजार में पीड़ित अपनी मां के साथ एएसपी कार्यालय जा पहुंची और वहां पर एएसपी राजेश कुमार सोनकर के सामने न्याय की गुहार लगाई। आपको बता दें कि नाबालिग पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी मां के साथ रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है।

पीड़ित की मां ने बताया कि उनके गांव के दो युवक करीब दो महीने पहले उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए, वे लगातर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते रहे। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे आरोपियों ने घर लाकर छोड़ दिया।

एएसपी को सौंपा शिकायती पत्र

एएसपी को सौंपे गए शिकायती पत्र में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को गांव का ही एक युवक बीते महीने जून में बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी ने गोरखपुर जिले के एक मोहल्ले में बेटी को साथ रखा और वहां लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वहीं, नाबालिग जब गर्भवती हो गई तो उसे लाकर उसके घर छोड़ दिया।

पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह इस मामले की शिकायत करने रामपुर कारखाना थाना पहुंची तो वहां की पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय गर्भपात और आरोपियों के साथ सुलह करने की हिदायत दी। न्याय न पाने की वजह से परेशान मां और बेटी ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगी।

वहीं, एएसपी राजेश कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

PM की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ‘स्वास्थ्य सेवा पेशा विधेयक, 2018’ को दी मंजूरी

mahesh yadav

6 जुलाई से शुरू होगा श्रावण और कल से शुरू होगी शिव की भक्ती

Kumkum Thakur

फतेहपुर में नगर पालिका ने रोपे 14 हजार से अधिक पौधे, ऐसे हो रही निगरानी

Shailendra Singh