featured यूपी

लखनऊ पुलिस ने फिर दिखाई बर्बरता, रिक्शा चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा

लखनऊ पुलिस ने फिर दिखाई बर्बरता, रिक्शा चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा

लखनऊ: अलीगंज पुलिस के बाद अब लखनऊ की चौक थाने की पुलिस की भी बर्बरता की तस्वीर सामने आई है। नक्खास चौकी इंचार्ज संजय पर एक रिक्शा चालक की पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने सवारी बैठाने पर लगे जाम के कारण ई रिक्शा चालक पर लाठियां बरसा दी।

रिक्शा चालक के गंभीर रुप से घायल होने पर परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि रिक्शा चालक के पूरे शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। जिसकी वजह से हालत गंभीर है। बता दें कि बीते 13 अगस्त को अलीगंज थाने की पुलिस के ऊपर एक युवक की हत्या का आरोप लगाया गया था। लोगों ने इस बारे में पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है।

पीड़ित की हालत नाजुक

रिक्शा चालक के परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित पर डंडों से थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया है। परिजनों ने बताया कि पिटाई के बाद रिक्शा चालक की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने हमें सूचना दी। बता दें कि युवक हसनगंज के खदरा इलाके का रहने वाला है।

Related posts

गोवर्धन: डीग अड्डा स्थित हनुमान बाग के सामने हुई 51000 रूपए की कुश्ती

Rahul

आज है सचिन पायलट के करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान, 18 विधायकों की याचिका पर सुनवाई

Rani Naqvi

रालोद विधायक करतार सिंह भड़ाना ने किया रोड शो

piyush shukla