Uncategorized featured देश

6 जुलाई से शुरू होगा श्रावण और कल से शुरू होगी शिव की भक्ती

amarnath 6 जुलाई से शुरू होगा श्रावण और कल से शुरू होगी शिव की भक्ती

6 जुलाई यानी की कल से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है। यह भगवान शिव को प्रिय महीना होता है। 6 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। जो सोमवर से ही शुरू हो रहा है। सावन के महीने में भगवान शिव को हर दिन जलाभिषेक करने और उनकी पूजा का विधान होता है।

पंडित प्रभात मिश्र बताते हैं कि इस बार सावन में पांच सोमवार हैं। उस दिन शिवलिंग की पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है।इस वर्षकोरोना महामरी मे शिव के सभी मंदिर बंद है पर घर मे लोग
सद्धा भाव से शिव की आराधाना करहकते है।

वहीं इसी दौरान 20 जुलाई, 2020 को श्रावण अमावस्या 2020 भी पड़ेगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या कहा जाता है, चूंकि इस मास से सावन महीने की शुरुआत होती है इसलिए इसे हरियाली अमावस्या भी कहते हैं। 6 जुलाई से सावन का महीना आरंभ होगा और 3 अगस्त को सावन का अंतिम दिन होगा। इस साल श्रावण सोमवर से शुरू होकर अंतिम भी सोमवर कोही हो रहा है।

Related posts

अभिनेता अनिल कपूर हुए अकिलिस टेंडन से ग्रसित, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

Trinath Mishra

सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

Vijay Shrer

यूक्रेन में फंसे यूपी के 161 छात्र सुरक्षित लौटे घर, 1,118 छात्रों की घर वापसी की प्रक्रिया तेज

Saurabh