उत्तराखंड

रानीखेत: विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में चेरी की नवीनतम प्रजाति के रोपे 1000 पौधे

WhatsApp Image 2021 08 17 at 8.25.11 AM रानीखेत: विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में चेरी की नवीनतम प्रजाति के रोपे 1000 पौधे

 

गोपाल बिष्ट, संवाददाता

उद्यान निदेशालय चौबटिया में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में 1000 चेरी के पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया। इसके लिए अलग से एक ब्लॉक बनाया गया है।

 

WhatsApp Image 2021 08 17 at 8.25.10 AM रानीखेत: विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में चेरी की नवीनतम प्रजाति के रोपे 1000 पौधे

जिसमें नवीनतम तकनीक ब्रिज ग्राफ्ट पर तैयार चेरी की ड्यूरो-न्यूरो सेकिंड एवं थर्ड प्रजाति के पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधरोपण की शुरुआत उद्यान निदेशक द्वारा की गई। उद्यान निदेशक डॉ. हरमिन्दर सिंह बवेजा ने कहा कि चौबटिया उद्यान की विश्व में एक अलग ही पहचान थी। उस पहचान को वापस लाने के लिए हम विशेष प्रयास करेंगे। आज से डबल वर्किंग की शुरुआत करने जा रहे हैं।

 

WhatsApp Image 2021 08 17 at 8.25.10 AM 1 रानीखेत: विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में चेरी की नवीनतम प्रजाति के रोपे 1000 पौधे

उन्होंने कहा कि पर्यटकों द्वारा चेरी की डिमांड को देखते हुए नवीनतम प्रजाति की चेरी की पौध लगाई जा रही है जो पर्यटक सीजन में तैयार हो जाती है। उसमें और पेड़ों की अपेक्षा ज्यादा फल आता है। कम भूमि वाले काश्तकार भी डबल वर्किंग वाले पौधे लगा कर अच्छा लाभ पा सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये पौध उद्यान में ही तैयार की है।

 

WhatsApp Image 2021 08 17 at 8.25.11 AM रानीखेत: विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में चेरी की नवीनतम प्रजाति के रोपे 1000 पौधे

उन्होंने कहा कि हर काश्तकार को अपने घर में एक बॉक्स मधुमक्खी का अवश्य रखना चाहिए। उन्होंने मधुमक्खी से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया और बी- पालन के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि बी-पोलन कोरोना काल में काफी कारगर साबित हुआ है। इस दौरान नारायण सिंह राणा, दामोदर जोशी, लीला राम व गोपाल जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

Answer Key जारी,  नीट यूजी ऐसे दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति,

bharatkhabar

अल्मोड़ा: भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात, लोग परेशान

pratiyush chaubey

NEET व JEE परिक्षा पर कांग्रेस का विरोध बरकरार

Mamta Gautam