उत्तराखंड

Answer Key जारी,  नीट यूजी ऐसे दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति,

cmat exam paper Answer Key जारी,  नीट यूजी ऐसे दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति,

देहरादून। मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की आंसर की जारी हो गई है। आंसर की से मिलान करने के बाद अभ्यर्थी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

एनटीए ने देशभर (उड़ीसा और कर्नाटक के कुछ छात्रों को छोड़कर) में नीट यूजी प्रवेश परीक्षा पांच मई को आयोजित कराया था। उड़ीसा और कर्नाटक में यह प्रवेश परीक्षा 20 मई को कराई गई। बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आंसर की जारी कर दी।

इस आंसर की पर 31 मई की रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए एक हजार रुपये शुल्क देना होगा। अगर आपकी आपत्ति सही पाई गई तो यह शुल्क लौटा दिया जाएगा। अगर आपत्ति सही न पाई गई तो शुल्क वापस नहीं मिलेगा।

Related posts

क्रिकेट मास्टर बोलीं: गरीबी ने क्रिकेट नहीं सर पर तसला ढोने को किया मजबूर

bharatkhabar

नए साल पर पर्यटकों के खिले चेहरे, बर्फ के पहाड़ देखकर दिल हुआ बाग-बाग

Trinath Mishra

अब पीएम पहनेंगे उत्तराखंड में बनी जैकेट, जैकेट का नाम होगा नमोवस्त्र

Breaking News