featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात, लोग परेशान

naksha अल्मोड़ा: भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात, लोग परेशान

Nirmal Almora अल्मोड़ा: भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात, लोग परेशाननिर्मल उप्रेती, संवाददाता

जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने के बावजूद भी अल्मोड़ा में भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात बने हुए हैं।

सीएम तीरथ ने जारी किए थे आदेश

दरअसल सीएम तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को 2016 के पूर्व की स्थिति में बने रहने के आदेश जारी किये थे। बावजूद इसके अल्मोड़ा में भवन नक्शा पास कराने को लेकर पूर्व स्थिति नहीं बन पाई है। बता दें 2016 से पहले अल्मोड़ा के नगर क्षेत्र में पालिका भवनों के नक्शे पास कराती थी। जबकि विकास प्राधिकरण लागू होने के बाद जिला विकास प्राधिकरण में नक्शे पास होने लगे।

नक्शा पास कराने की बाध्यता नहीं

अल्मोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी का कहना है कि सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण को 2016 के पूर्ववत रखने का आदेश तो दिया है। लेकिन पालिका को नक्शा पास करने को कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिला है। इस कारण अब नगर क्षेत्र में नक्शा पास कराने की बाध्यता नहीं है।

प्रशासन से नक्शा पास करा रहे लोग

उन्होने कहा कि इस वजह से नगर क्षेत्र में अनियोजित निर्माण होने की संभावना तेज हो गई है। वहीं भवन निर्माण के लिए लोन लेने की स्थिति में नक्शा अनिवार्य होता है। ऐसे में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करने के लिए लोग प्रशासन से नक्शा पास करा रहें हैं। जिसमें लोगों का अधिक समय लग रहा है, और साथ में फजीहत उठानी पड़ रही है।

Related posts

30 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

राजस्थान: नए साल में मिलेंगे प्रदेश को 20 हजार शिक्षक, मई में होगी REET की परीक्षा

Saurabh

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बिना कांग्रेस नेताओं को कट दिए नहीं होता था कोई कांट्रैक्ट

Trinath Mishra