Breaking News यूपी

UP Assembly Session: जनहित के मुद्दों पर सरकार से होंगे तीखे सवाल- कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह

जनहित के मुद्दों पर सरकार से होंगे तीखे सवाल- कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी अपनी कमर कस ली है। विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह से Bharatkhabar.com ने विशेष बातचीत की।

बातचीत के दौरान कांग्रेस एमएलसी ने बताया कि इस बार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को उठाएगी और सरकार से तीखे सवाल करेगी। सदन में सरकार को इनका जवाब भी देना होगा। संसद से लेकर सड़क तक ऐसे मुद्दे जो आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। उसकी जवाबदेही सरकार की है और उन्हें जरूर इसका जवाब देना चाहिए। महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था पर कांग्रेस पार्टी अभी तक सदन के बाहर से सवाल उठा रही थी, अब विधानसभा सत्र में यही सवाल बीजेपी से सदन के अंदर पूछा जाएगा।

दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा को अपना संकल्प पत्र भी याद नहीं है। खोखले दावे मुख्यमंत्री द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस के सवालों का जवाब इस बार जरूर सरकार देगी। बता दें कि विधानसभा सत्र 17 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसके लिए सरकार विपक्ष सभी अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहे हैं। इसके साथ-साथ यूपी विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related posts

अखिलेश-शिवपाल समर्थक फिर से हुए आमने-सामने

shipra saxena

अटारी बॉर्डर पर लहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

kumari ashu

जैश आतंकी ने की थी अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Yashodhara Virodai