Breaking News featured देश

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, गिनाई उपलब्धियां ,Live update

सहारनपुरः गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर जिले की रहने वाली गृहणी कमलेश से वर्चुअल संवाद किया।

देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।

 

 

लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कुल 88 मिनट का भाषण दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर भारत ने दुश्मनों को चेता दिया है, हम किसी से कम नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक और एनसीसी कैडेटों में भाग लेने वाले भारतीय दलों से मिलकर उन्हें बधाई दी।

पीएम मोदी का संदेश- यही समय है सही समय है भारत का अनमोल समय है

पीएम मोदी ने संदेश देते हुए कहा कि यही समय है सही समय है भारत का अनमोल समय है। असंख्य भुजाओं की शक्ति है, उठो तिरंगा लहरा दो।

पीएम मोदी बोले- किसानों के लिए एमएसपी डेढ़ गुना करने का निर्णय हो

पीएम मोदी ने कहा कि फसल बीमा योजना में सुधार हो, एमएसपी डेढ़ गुना करने का निर्णय हो, छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ते दर से बैंक से कर्ज़ मिले इसकी व्यवस्था हो, सोलर पावर से जुड़ी योजनाओं को खेत तक पहुंचाने की बात हो, किसान उत्पादक संगठन हो, सारे प्रयास छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे।

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मनों को चेताया

पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मनों को चेता दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं।

जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।

भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हम देख सकते हैं कि दुनिया भी मान रही है कि अब भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है।

Related posts

भारत ने किया MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, जमीन से हवा में मार करने में सक्षम

Aman Sharma

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 से किया गिरफ्तार

Breaking News

देवेंद्र ने केजरीवाल को लिखा खत,पंजाब में हो रहा है महिलाओं का शोषण

shipra saxena